Breaking News

Breaking News
Loading...

सूर्या फाउंडेशन आदर्श गाँव योजना दार्जिलिंग लोकसभा के 154 गाँव में संस्कार केंद्र चलाया जा रहा है 24 दिसंबर से 30 दिसंबर तक ।

सूर्या फाउंडेशन आदर्श गाँव योजना दार्जिलिंग लोकसभा के 154 गाँव में संस्कार केंद्र चलाया जा रहा है 24 दिसंबर से 30 दिसंबर तक ।

सूर्या फाउंडेशन आदर्श गाँव योजना दार्जिलिंग लोकसभा के 154 गाँव में संस्कार केंद्र चलाया जा रहा है 24 दिसंबर से 30 दिसंबर तक ।

सूर्या फाउंडेशन आदर्श गाँव योजना दार्जिलिंग लोकसभा के 154 गाँव में संस्कार केंद्र चलाया जा रहा है 24 दिसंबर से 30 दिसंबर तक ।

आर के दुनिया : सूर्या फाउंडेशन एक सामाजिक संस्था है जो पूरे देश भर में कोरोना महामारी को ध्यान में रखते हुए  ई. मिनी. पी डी सी का आयोजन किया गया है। जिसमें बच्चे घर में रहकर ही अनेको प्रतियोगिता में भाग ले सकते हैं।  



जैसे की चित्रकला, सुलेख, सूर्यनमस्कार, कविता, एकल गीत, भाषण, निबंध लिखने इत्यादि, सूर्या फाउंडेशन का उदेश्य है की बच्चों का मानसिक व शारीरिक  विकास हो सके और उनकी प्रतिभा  उभर सके दार्जीलिंग, कालिम्पोग, कुर्सेओंग, नक्सलबाड़ी, सिलीगुड़ी के लगभग 154 गावों के 10000 विद्यार्थी इस शिविर में भाग ले रहे हैं। 


सूर्या फाउंडेशन के एक लिंक द्वारा ऑनलाइन प्रतियोगिता 24/12/2020 से शुरू होकर  30/12/2020 तारीख तक चलाई जाएगी, जिसमे रोज अलग अलग प्रतियोगितायें की जाएगी, इस कार्यक्रम को दार्जीलिंग प्रमुख भीखपुरी जी, गोपाल जी, मन्टू ठाकुर के मार्गदर्शन में संचालन किया जा रहा हैं। 


इस कार्यक्रम को आज ताराबाड़ी, निहलजोत, नेपाली बस्ती, जबरा मोर, उत्तेर रामधन जोत, गंडोगोलेजोत, वारिश जोत, खोरीबरी, कुटिया जोत  , इत्यादि गाँव में चलाया गया। यहाँ उपस्थित थे अतिथि के नाते भाजपा के नेत्री बबिता छेत्री जी, रिटायर आर्मी,  धार्मिक साधू संत, शिक्षक इत्यादि। धन्यबाद। 

बिउरो रिपोर्ट : आर के दुनिया।                                  Amazon Shopping 




 

Post a Comment

Previous Post Next Post