Breaking News

Breaking News
Loading...

 

एसएसबी 41वीं बटालियन की ओर से सिविक एक्शन कार्यक्रम के तहत निःशुल्क मानव व पशु चिकित्सा शिविर का आयोजन।

खोरीबाड़ी : एसएसबी 41वीं बटालियन की ओर से सिविक एक्शन कार्यक्रम के तहत बीओपी बजरुजोत गांव में आज निःशुल्क मानव व पशु चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। 

चिकित्सा शिविर में आस पास के लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण कर दवाई वितरित किया गया। 

इस अवसर पर एसएसबी 41वीं बटालियन कमांडेट (मेडिकल) डाँ रिंकू डे, सेक्टर हेडक्वाटर रानीडांगा कमांडेट (पशु ) डाँ विक्टो साहा, 41वीं बटालियन डिपुटी कमांडेट ओ ओकेन्द्र सिंह,असिस्टेंट कमांडेट हरजीत राव, व जवान मौजूद थे। 

एसएसबी से मिली जानकारी अनुसार बाजारुजोत गांव में आज निःशुल्क मानव व पशु चिकित्सा शिविर में मेचीडांगा, अनंतराम जोत, गौरसिंहजोत, भुलकाजोत, कुशीयाजोत, बड़ा दिलशाराम इत्यादि गाँवों के लोगों ने पहुंचकर स्वास्थ्य चेक अप कराए। चेक अप पश्चात सभी को दवाई भी दिया गया। 

वही शिविर में पशुओं का भी चिकित्सा किया गया। चिकित्सकों ने लोगों को स्वास्थ्य संबंधित उचित जानकारी भी दिए। 

निःशुल्क चिकित्सा शिविर में स्वास्थ्य चेक अप कराने पहुंचे लोगों ने एसएसबी द्वारा आयोजित शिविर को लेकर सराहना करते हुए आभार प्रकट किया।

ब्युरो रिपोर्ट : रोज खबर दुनिया।

एसएसबी 41वीं बटालियन की ओर से सिविक एक्शन कार्यक्रम के तहत निःशुल्क मानव व पशु चिकित्सा शिविर का आयोजन।


Post a Comment

Previous Post Next Post