Breaking News

Breaking News
Loading...

 

एसएसबी 41वीं बटालियन रानीडांगा की और से रामधनजोत एसएसबी केम्प में सिविक एक्शन प्रोग्राम के तहत आज से तीस दिवसीय ब्यूटीशियन प्रशिक्षण शिविर का शुभारंभ।

खोरीबाड़ी : एसएसबी 41वीं बटालियन रानीडांगा की और से रामधनजोत एसएसबी केम्प में सिविक एक्शन प्रोग्राम के तहत आज से तीस दिवसीय ब्यूटीशियन प्रशिक्षण शिविर का शुभारंभ किया गया । 

प्रशिक्षण शिविर का उद्घाटन कमांडेट सुभाष चंद्र नेगी व अतिथियों ने दीप प्रज्वलित कर किया । 

इसे भी पढ़े :-एसएसबी 41वीं बटालियन की और से पैंतालीस दिवसीय नर्सिंग प्रशिक्षण शिविर का उद्घाटन।

उद्घाटन कार्यक्रम में अतिथि एसएसबी 41वीं बटालियन कमांडेट सुभाषचंद्र नेगी, रानीगंज ग्राम पंचायत पूर्व प्रधान भवतोष मंडल, आर / एस मैनेजमेंट इंस्टीट्यूट सिलीगुड़ी सचिव विजय सोनार, पारुल सिंह, प्रशिक्षक, प्रशिक्षु व जवान मौजूद थे । 

मिली जानकारी अनुसार एसएसबी द्वारा सीमा क्षेत्रों की रक्षा करने के साथ साथ युवाओं को आत्मनिर्भर बनाने के उद्देश्य से कई कार्यक्रमों का आयोजन होता रहता है । 

इसे भी पढ़े :-सीपीआई (एम ) नक्सलबाड़ी एरिया कमिटी की और से आज 12 सूत्रीय मांगों को लेकर आज नक्सलबाड़ी ग्राम पंचायत के संरक्षक को एक ज्ञापन सौंपा गया।

मद्देनजर आज से रामधन जोत एसएसबी केम्प में 30 युवतियों के लिए तीस दिवसीय ब्यूटीशियन ट्रेनिग का आयोजन किया गया । 

ब्युरो रिपोर्ट : रोज खबर दुनिया।                                      Amazon 

Post a Comment

Previous Post Next Post