Breaking News

Breaking News
Loading...

 

भारतीय टी वॉर्कर्स यूनियन नक्सलबाड़ी ब्लॉक कमिटी की ओर से आज सुबह रैली पश्चात गेट मीटिंग का आयोजन।
नक्सलबाड़ी : भारतीय टी वॉर्कर्स यूनियन नक्सलबाड़ी ब्लॉक कमिटी की और से चाय श्रमिकों के हित में विभिन्न मुद्दों को लेकर आज सुबह रैली पश्चात गेट मीटिंग का आयोजन किया गया। 

मीटिंग में मुख्य रूप से बीटीडब्लूयू सेंट्रल कमिटी सचिव उमा शंकर दुबे, नक्सलबाड़ी प्रखंड कमिटी अध्यक्ष जेम्स खालकों, महासचिव रामा शंकर चौधरी, सचिव प्रेम प्रकाश ओझा सहित अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे। 

जानकारी देते हुए बीटीडब्लूयू नक्सलबाड़ी ब्लॉक सचिव प्रेम प्रकाश ओझा ने बताया नक्सलबाड़ी ब्लॉक अन्तर्गत करीब 30000 चाय श्रमिक विभिन्न चाय बागानों में कार्यरत हैं। चाय श्रमिकों को विभिन्न समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। 

इसी क्रम में आज बेलगाछी टी, मारापुर, मांझा, ओआरडी तराई, त्रिहाना आजमाबाद, अटल पहारगूमिया, इत्यादि चाय बागानों में गेट मीटिंग का आयोजन कर कई मांगों को रखा गया।

ब्युरो रिपोर्ट : रोज खबर दुनिया।
भारतीय टी वॉर्कर्स यूनियन नक्सलबाड़ी ब्लॉक कमिटी की ओर से आज सुबह रैली पश्चात गेट मीटिंग का आयोजन।



Post a Comment

Previous Post Next Post