Breaking News

Breaking News
Loading...

 

यास चक्रवात अगले 24 घंटों में पड़ोसी राज्य ओडिशा पश्चिम बंगाल में टकराने की आशंका। cyclone yaas 2021

यास' चक्रवात का प्रभाव पश्चिम बंगाल के साथ साथ बिहार में भी होगा। 

कटिहार, किशनगंज, अररिया, पूर्णिया, भागलपुर, गया, नवादा, औरंगाबाद आदि जिले चक्रवाती तूफान से प्रभावित होंगे. इसके अतिरिक्त, पटना, वैशाली, सारण, भोजपुर, बक्सर, मुजफ्फरपुर, समस्तीपुर और अन्य जिलों भी इससे प्रभावित हो सकते है। 

इसका प्रभाव 25/26 मई के दोपहर से लेकर शाम से आरंभ हो सकता है। बिहार के लगभग सभी जिलों में गरज के साथ तेज बारिश और बिजली गिरने की संभावना है। 

चक्रवात यास 26 मई, 27 मई और 28 मई को तेज होगा. मौसम विभाग का अनुमान है कि इन दिनों हवा की गति 60 से 70 किमी प्रति घंटे के बीच रहने की संभावना है। 

मौसम विभाग ने बंगाल की खाड़ी में बहुत भीषण चक्रवाती तूफान यास के बनने के संबंध में ब्लू अलर्ट जारी किया है। 

इसके अगले 24 घंटों में पड़ोसी राज्य ओडिशा, पश्चिम बंगाल में टकराने  की आशंका है। 

मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि खराब मौसम में खेतों में काम करने से बचें और जहां तक हो सके घर में रहें। सभी सुरक्षित रहें।

ब्यूरो रिर्पोट : रोज खबर दुनियां।

Post a Comment

Previous Post Next Post