Breaking News

Breaking News
Loading...

 

सीएडीसी के माध्यम से शुरू हुआ होम आइसोलेशन में रहने वाले परिवार के सदस्यों के बीच खाद्य सामग्री का वितरण।

नक्सलबाड़ी : डब्लूबीसीएडीसी पंचायत एंड रूरल डेवलपमेंट बंगाल सरकार सिलीगुड़ी नक्सलबाड़ी शाखा की ओर से होम आइसोलेशन में रह रहे  कोरोना संक्रमित मरीजों के लिए घर घर खाद्य सामाग्री पहुंचाने का कार्यक्रम का आज से शुरुआत किया गया। 

जानकारी देते हुए सीएडीसी सिलीगुड़ी नक्सलबाड़ी शाखा डिपुटी प्रोजेक्ट ऑफिसर मो मुश्ताक हुसैन ने बताया नक्सलबाड़ी प्रखंड अन्तर्गत  होम आइसोलेशन में रह रहे कोरोना संक्रमित मरीजों के खाद्य सामाग्री पहुंचाने का कार्यक्रम की आज से शुरुआत की गई। 

बीएमओसीएच व बीडीओ से प्राप्त मरीजों की सूची के आधार पर खाद्य सामाग्री मरीजों के घर तक पहुंचाया जा रहा है। 

उन्होने बताया होम आइसोलेशन में रह रहे प्रत्येक मरीजों को चावल 5 किलोग्राम, सरसों तेल 1किलोग्राम, दाल 1किलोग्राम, सोयाबीन 500 ग्राम, मुड़ी 500 ग्राम, चीयुरा 250 ग्राम, आलू 5 किलोग्राम, परवल 1किलोग्राम, भिंडी 500 ग्राम, नींबू 10 पीस, नमक 1किलोग्राम इत्यादि सामान दिया रहा है।

ब्यूरो रिर्पोट : रोज खबर दुनियां।

Post a Comment

Previous Post Next Post