Breaking News

Breaking News
Loading...

नक्सलबाड़ी कृषि विभाग अन्तर्गत एटीएमए योजना के तहत मशरूम उत्पादन प्रशिक्षण शिविर का आज समापन।

नक्सलबाड़ी : नक्सलबाड़ी कृषि विभाग अन्तर्गत फार्म स्कूल की ओर से एटीएमए योजना के तहत मशरूम उत्पादन प्रशिक्षण शिविर का आज समापन हो गया। 

लोवर बागडोगरा बातलाबाड़ी में आयोजित  शिविर में 30 महिलाओं को प्रशिक्षण दिया गया। इस अवसर पर एडीए तमाली सरकार, अमित चक्रवर्ती, शेकत साहा, मानू मंडल व अन्य लोग उपस्थित थे। 

विशेष जानकारी देते हुए नक्सलबाड़ी एडीए तमाली सरकार ने बताया महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के उद्देश से आयोजित प्रशिक्षण शिविर में मशरूम के उत्पादन से लेकर उसके बिक्री तक की संपूर्ण जानकारियों से अवगत कराया गया। 

मशरूम की उत्पादन कर अधिक से अधिक मुनाफा कैसे हो इसकी विस्तारपूर्वक जानकारी दिया गया। उन्होने बताया  मशरूम की उत्पादन से लेकर बिक्री तक की संपूर्ण जानकारियों के लिए एटीएमए की सौजन्य से पुस्तक प्रकाशित की गई है। 

आज समापन के अवसर पर सभी महिलाओं को उक्त पुस्तक दिया गया।

ब्यूरो रिपोर्ट : रोज खबर दुनियां।


 

Post a Comment

Previous Post Next Post