Breaking News

Breaking News
Loading...

दार्जिलिंग जिला विज्ञान मंच की ओर से नक्सलबाड़ी झारू जोत में गरीब लोगो को सूखा भोजन प्रदान किया।

नक्सलबाड़ी : आज पश्चिम बंगाल विज्ञान मंच दार्जिलिंग जिला समिति की पहल पर और नक्सलबाड़ी विज्ञान केंद्र के सहयोग से नक्सलबाड़ी झारू जोत में 25 गरीब और असहाय लोगो के बीच सूखा भोजन प्रदान किया गया। 

दार्जिलिंग जिला समिति के सचिव देवर्षि भट्टाचार्य ने बताया कि इस लॉकडाउन की वजह से लोगों को खाने की परेशानी हो रही है। 

जिस वजह से लोगों को पोषण नही मिल पा रहा है। इसके मद्दे नजर आज हमारी टीम ने गरीब और असहाय लोगो के बीच सूखा भोजन प्रदान किया। 

जिसमे चावल, दाल, नमक, आलू, अंडे, सोयाबीन, साबुन, चना, तेल इत्यादि सभी रोज मर्रा कि चीजे सामिल थी। गरीब परिवार वाले ये सब पाकर बहुत खुश हुए। 

वहां उपस्थित थे पश्चिम बंगाल विज्ञान मंच, दार्जिलिंग जिला समिति के सचिव देवर्षि भट्टाचार्य, सह सचिव चंचल साहा, 

नक्सलबाड़ी विज्ञान केंद्र सचिव अभिजीत सरकार और शंभु रॉय, ऋत्विक विश्वास, दीप घोष, ऋषिकेश रॉय, पिंटू विश्वास सहित सभी कार्यकर्ता।

ब्यूरो रिर्पोट रोज खबर दुनियां।

 

Post a Comment

Previous Post Next Post