Breaking News

Breaking News
Loading...

सशस्त्र सीमा बल आठवीं वाहिनी द्वारा निःशुल्क मानव व पशु चिकित्सा शिविर का आयोजन।

नक्सलबाड़ी : सशस्त्र सीमा बल आठवीं वाहिनी खपरैल बाहय सीमा चौकी बारामनिरामजोत ( ब्लॉक नक्सलबाड़ी ) क्षेत्र के अंतर्गत बारामनिरामजोत प्राथमिक स्कूल में निःशुल्क मानव व पशु चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया।

जिसमें डॉ . कौशलेन्द्र कुमार द्वारा कुल 95 पुरुष , महिलाओं एवं बच्चों का चिकित्सा जाँच के उपरांत दवाई का वितरण किया गया। पशु चिकित्सा शिवर का संचालन डॉ . विक्टो साहा , कमांडेंट ( पशु चिकित्सा ) द्वारा किया गया जिसमें 220 पालतु जानवरों की जाँच उपरांत दवाई का वितरण किया गया।

यह निः शुल्क शिवर का आयोजन एसएसबी 8वीं बटालियन द्वितीय कमान अधिकारी गिरीश चन्द्र पाण्डेय की निगरानी में किया गया। जिसमे  कंपनी कमांडर सहायक कमांडेट दीपक तोमर और अन्य कार्मिको के अलावा गाँव के अन्य गणमान्य लोग भी मोजूद थे।

ब्यूरो रिपोर्ट : रोज खबर दुनियां।

 

Post a Comment

Previous Post Next Post