Breaking News

Breaking News
Loading...

 

भारत नेपाल सीमा पर स्थित एसएसबी 41वीं बटालियन द्वारा जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन।

खोरीबाड़ी : भारत नेपाल सीमा पर स्थित एसएसबी 41वीं बटालियन के डी कंपनी के बीओपी कुकुराजोत में वर्ल्ड विजन इंडिया की ओर से जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। 

कार्यक्रम के तहत लोगों को विभिन्न प्रकार के ट्रैफिकिंग के संदर्भ में जागरूक किया गया। विशेष जानकारी देते हुए वर्ल्ड विजन इंडिया खोरीबाड़ी कॉर्डिनेटर मायनक चौधरी ने बताया कोरोना नियमों का पालन करते हुए एसएसबी की सहायता से कुकुराजोत केम्प में ट्रैफिकिंग को लेकर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। 

कार्यक्रम के तहत ग्रामीणों को मानव तस्करी, बाल तस्करी आदि को लेकर बताया गया। ग्रामीण क्षेत्रों में नौकरी देने या अन्य प्रलोभन देकर तस्करी का अंजाम देनेवाले से सतर्क रहने को लेकर जागरूक किया गया। प्रोजेक्टर के माध्यम से लोगों को विडिओ भी दिखाया गया।

इस अवसर पर एसएसबी 41वीं बटालियन डी कंपनी इंचार्ज इंस्पेक्टर विवेक शर्मा, एएसआई यशपाल व प्रदूत कुमार मिश्रा, वर्ल्ड विजन इंडिया से खोरीबाड़ी कॉर्डिनेटर मायनक राय चौधरी, ज्योतिष मंडल, टिंकू मालाकार, सुप्रिया हल्दर, अनुभव चौधरी सहित ग्रामीण मौजूद थे।

ब्यूरो रिपोर्ट : रोज खबर दुनियां।

Post a Comment

Previous Post Next Post