Breaking News

Breaking News
Loading...

पश्चिम बंगाल विज्ञान मंच के तत्वाधान में खोरीबाड़ी विज्ञान केन्द्र के सहयोग से रक्तदान शिविर का आयोजन।

खोरीबाड़ी :  सरकारी अस्पतालों में रक्त की कमी से  निपटने के लिए पश्चिम बंगाल विज्ञान मंच आगे आया है। आज दार्जिलिंग जिला मंच के तत्वाधान में खोरीबाड़ी विज्ञान केन्द्र के सहयोग से रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया।

खोरीबाड़ी क्लब सह पुस्तकालय में आयोजित रक्तदान शिविर का उद्घाटन पश्चिम बंगाल विज्ञान मंच दार्जिलिंग जिला कार्यवाहक अध्यक्ष गोपाल डे ने किया। जानकारी देते हुए पश्चिम बंगाल विज्ञान मंच दार्जिलिंग जिला के कार्यवाहक अध्यक्ष डाँ गोपाल डे ने बताया कोरोना महामारी के बीच सरकारी अस्पतालों में रक्त की कमी हो गई है। 

जिसके कारण इलाजरत सामान्य मरीजों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। मद्देनजर आज खोरीबाड़ी विज्ञान केंद्र की सहायता से रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। रक्तदान शिविर में विज्ञान कर्मियों व अन्य लोगों ने रक्तदान किए। शिविर में कुल तीस यूनिट रक्त संग्रह किए गए। संग्रह किए गए रक्त को उत्तर बंगाल मेडिकल कॉलेज भेजा गया। 

कार्यवाहक अध्यक्ष डॉ. गोपाल डे ने कहा कि कोविड की स्थिति में रक्त संकट से निपटने के लिए संगठन पिछले मई माह से हर महीने दो या तीन रक्तदान शिविर आयोजित कर रहा है। इस अवसर पर जिला सचिव देवर्षि भट्टाचार्य, विज्ञान केंद्र सचिव कालाचँद दास सहित अन्य गणमान्य लोग मौजूद थे।

ब्यूरो रिपोर्ट : रोज खबर दुनियां।

 

Post a Comment

Previous Post Next Post