Breaking News

Breaking News
Loading...

सशस्त्र सीमा बल खपरैल आठवीं वाहिनी मुख्यालय द्वारा वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन।

नक्सलबाड़ी :  सशस्त्र सीमा बल खपरैल आठवीं वाहिनी  के वाहिनीं मुख्यालय की नई जमीन निमाई जोगिवित्ता , दुधिया डेट तथा बाह्य सीमा चौकियों में " मेगा प्लांटेशन ड्राइव " के अंतर्गत पर वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। 

जिसमें कार्यवाहक कमांडेट  गिरीश चन्द्र पांडेय, उप कमांडेट पप्पू चकमा तथा राजु यादव  के अलावा बल के सभी कर्मियों ने मिलकर वाहिनी मुख्यालय , दुधिया डेट एवं भारत नेपाल सीमा पर स्थित बाह्य सीमा चौकियों में कुल 2145 वृक्ष लगाए। 

इस कार्यक्रम में एनजीओ रोटरी क्लब एवं स्थानीय जनता ने भी भाग लिया।  इस अवसर पर कार्यवाहक कमांडेट गिरीश चंद्र पांडे ने बताया कि एक पेड़ किस तरह लोगों के दैनिक जीवन पर प्रभाव डालता है। 

तथा आगे बताया कि बंजर होते भूमि व वनों से खाली होते पहाडो को इस तरह के वृहद वृक्षारोपण विशेष कार्यक्रम चलाकर फिर से धरती को हरा भरा किया जा सकता है। इसलिए हमें पर्यावरण को स्वस्थ रखने के लिए ज्यादा से ज्यादा पेड़ - पौधे लगाने है ।

ब्यूरो रिपोर्ट : रोज खबर दुनियां।

Post a Comment

Previous Post Next Post