Breaking News

Breaking News
Loading...

 

नक्सलबाड़ी टुकुरियाझार रेंज कार्यालय परिसर में राष्ट्रीय वन शहीद दिवस मनाया गया।

नक्सलबाड़ी : राज्य के बाकी हिस्सों की तरह, वन विभाग ने कार्शियांग डिवीजन के नक्सलबाड़ी टुकुरियाझार रेंज कार्यालय परिसर में राष्ट्रीय वन शहीद दिवस मनाया गया। इस अवसर पर कार्शियांग संभाग के एडीएफओ चिन्मय बर्मन, टीटी भूटिया, टुकुरियाझार के रेंजर सहित अन्य वनकर्मी उपस्थित थे। 

इस दिन शहीद वनकर्मियों की याद में स्मृति सभा का आयोजन किया गया साथ ही एक मिनट का मौन धारण किया गया। एडीएफओ ने बताया कि वन मंत्री के निर्देश पर कार्शियांग संभाग के विभिन्न प्रखंडों में वन शहीद दिवस मनाया गया। 

2015 तक, राज्य भर में 45 वन श्रमिकों की जान जा चुकी है। इनमें से अकेले कार्शियांग संभाग में अपने कर्तव्यों का पालन करते हुए कुल 4 वनकर्मियों की जान चली गई।

ब्यूरो रिपोर्ट : रोज खबर दुनिया।

Post a Comment

Previous Post Next Post