Breaking News

Breaking News
Loading...

 

पानीटंकी व्यवसाय समिति की ओर से पानीटंकी भारत -नेपाल सीमा को सामान्य करने की मांग को लेकर विरोध प्रदर्शन।

खोरीबाड़ी : भारत नेपाल सीमा पर आवागमन सामान्य करने के मांग में पानीटंकी व्यवसाय समिति सड़क पर उतर कर विरोध प्रदर्शन किया। 

आज भारत नेपाल सीमा पर स्थित पानीटंकी में व्यवसाय समिति की ओर से रैली निकालते हुए धरना प्रदर्शन किया गया। इस दौरान समिति के प्रतिनिधियों ने एसएसबी असिस्टेंट कमांडेट एच हौकीप को ज्ञापन सौंपा। 

इस दौरान व्यवसाई समिति के रामकुमार छेत्री ने कहा कि दोनों देशों के बीच बेटी रोटी का संबंध है। सीमा पर आवागमन सामान्य नहीं होने के कारण संबंधों में भी दूरियां बढ़ी है। वहीं दूसरी ओर टोटो , ऑटो चालकों से लेकर व्यवसायी और आम लोग समस्या में है। 

लोगों के समक्ष आर्थिक समस्या उत्पन्न हो गई है। उन्होने बताया सीमा पर आवागमन सामान्य करने को लेकर पूर्व में भी डीएम, बीडीओ सहित अन्य पदाधिकारियों को ज्ञापन सौंपा गया था। 

परंतु समस्या जस की तस पारी है। सीमा पर आवागमन सामान्य नहीं किए जाने पर वृहद आंदोलन किया जाएगा।

ब्यूरो रिपोर्ट : रोज ख़बर दुनियां।

Post a Comment

Previous Post Next Post