Breaking News

Breaking News
Loading...

 

पानीटंकी भारत - नेपाल सीमा अंतर्गत एक चाईनीज नागरिक के साथ उसके एक सहयोगी गिरफ्तार।

खोरीबाड़ी : गुप्त सूचना के आधार पर एसएसबी 41वीं बटालियन के भारत - नेपाल सीमा पर स्थित पानीटंकी एसएसबी बीओपी के बीआईटी ने दो संदिग्ध को हिरासत में लिया। 

हिरासत में लिए गए दोनों का नाम सोनम फुंसोक (38) तथा तेनजिन योन्डेन लामा (37) बताया गया। मिली जानकारी अनुसार एसएसबी बीआईटी को गुप्त सूचना मिली की तिब्बती भिक्षु की पोशाक में दो व्यक्ति नेपाल जाने के फिराक में पानीटंकी पोस्ट की ओर गए परंतु पोस्ट में चेकिंग देखकर वापस लौट आए। 

मद्देनजर दोनों व्यक्तियों को रोककर पूछताछ किया गया। साथ ही तलाशी में सोनम फुंसोक के पास से चीन के निवासी पहचान पत्र की ज़ेरॉक्स कॉपी, पीपुल्स रिपब्लिक ऑफ चाइना यात्रा दस्तावेज की जेरोक्स कॉपी तथा भारतीय गणराज्य प्रमाणपत्र, भारतीय आधार कार्ड, पैन कार्ड, शरण प्रमाण पत्र, 200 अमेरिकन डॉलर, भारतीय मुद्रा, मोबाइल, टैब बरामद किया गया। 

जबकि तेनजिन योन्डेन लामा के पास से नेपाल की नागरिकता, शरण प्रमाण पत्र बरामद किया गया। मद्देनजर संदिग्ध दोनों को हिरासत में लिया गया। एसएसबी द्वारा आवश्यक कार्यवाई पश्चात खोरीबाड़ी थाने को सौंप दिया गया। वहीं खोरीबाड़ी थाना में मामला दर्ज कर अग्रिम कार्यवाई करते हुए अदालत में पेश किया गया।

ब्यूरो रिपोर्ट : रोज ख़बर दुनियां।

Post a Comment

Previous Post Next Post