Breaking News

Breaking News
Loading...

 

भारत-बांग्लादेश सीमा अंतर्गत फांसिदेवा पुलिस ने एक बार फिर बांग्लादेशियो को किया गिरफ्तार।

फांसिदेवा : भारत-बांग्लादेश सीमा अंतर्गत फांसिदेवा पुलिस ने एक बार फिर बांग्लादेशियो को गिरफ्तार किया है। फांसीदेवा के पियाज मोड़ इलाके से एक मारुति कार समेत तीन बांग्लादेशियों और दो भारतीयों को गिरफ्तार किया गया है। 

पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी अनुसार, दो भारतीय वेक्ती फांसीदेवा के चटहार्ट पियाज मोड़ इलाका अंतर्गत एक चार पहिए वाहन के अंदर छह बांग्लादेशियों के साथ सीमा पार करने जा रहे थे। गुप्त सूत्रों से सूचना मिलने के बाद जब पुलिस ने कार को रोका तो तीन बांग्लादेशी मौके से फरार हो गए। 

पुलिस ने तीन बांग्लादेशी और दो भारतीय युवकों को गिरफ्तार किया है। अनुमान है कि ये बांग्लादेशी कुछ दिन पहले कंटीले तारों को पार कर भारत में दाखिल हुए थे। मूल रूप से गिरफ्तार किए गए व्यक्ति गौ तस्करी में शामिल हो सकते है। 

गिरफ्तार किए गए व्यक्ति मोहम्मद बिप्लब हुसैन, मोहम्मद अबू बक्कर सिद्दीकी, मोहम्मद सियाम बताया जा रहा हैं। गिरफ्तार सभी लोग बांग्लादेश के तेंतुलिया जिले के रहने वाले हैं। साथ ही दो अन्य भारतीय, मोहम्मद मुस्लिम और मोहम्मद नहिम फांसिदेवा के निवासी बताए जा रहे है। 

पुलिस ने गिरफ्तार किए गए लोगों के पास से दो बांग्लादेशी मोबाइल, दो सिम कार्ड, बांग्लादेशी 90 टाका बरामद किया है। गिरफ्तार सभी आरोपियों को आज सिलीगुड़ी अनुमंडल न्यायालय भेज दिया गया है। साथ ही फांसिदेवा थाने की पुलिस ने पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है।

ब्यूरो रिपोर्ट : रोज खबर दुनियां।

Post a Comment

Previous Post Next Post