Breaking News

Breaking News
Loading...

 

शारदा विद्यामंदिर हाई स्कूल नक्सलबाड़ी में रक्तदान एवं स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन।

नक्सलबाड़ी : स्वतंत्रता की 75वीं वर्षगांठ के अवसर पर अमृत महोत्सव कार्यक्रम के तहत शारदा विद्यामंदिर हाई स्कूल नक्सलबाड़ी के तत्वावधान में रक्तदान एवं स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया। 

जानकारी देते हुए शारदा विद्यामंदिर हाई स्कूल नक्सलबाड़ी के प्रधानाध्यापक सुजीत दास ने बताया रक्तदान शिविर में करीब 100 यूनिट रक्त संग्रह किया गया। संग्रहित रक्त को रोटरी ब्लड बैंक में भेजा गया। 

स्वास्थ्य जांच शिविर में नेत्र, स्त्री रोग, बाल रोग विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा लोगों की स्वास्थ्य जांच की गई। प्रधानाध्यापक सुजीत दास ने बताया हमारे शरीर के ठीक से फंक्शन करते रहने के लिए खून बहुत जरूरी होता है। 

यही कारण है कि रक्तदान को महादान बताया जाता है। ब्लड डोनेट करके आप किसी भी व्यक्ति की जान बचा सकते हैं।उन्होंने बताया रक्तदान करने से दिल की सेहत सुधरती है। 

वजन कम होता है और लिवर की सेहत में सुधार होता है। कैंसर जैसी बीमारी होने का खतरा कम होता है। रक्तदान से वजन भी संतुलित रहता है। रक्तदान सेहत के लिए फायदेमंद होता है।

ब्यूरो रिपोर्ट : रोज खबर दुनियां।

Post a Comment

Previous Post Next Post