Breaking News

Breaking News
Loading...

 

दार्जिलिंग हिमालयन टॉय ट्रेन फिर पटरी से उतरी।

दार्जिलिंग : दार्जिलिंग हिमालयन टॉय ट्रेन शनिवार दोपहर न्यू जलपाईगुड़ी रेलवे स्टेशन चलने के बाद पटरी से उतर गई। इस घटना से यात्रियों में काफी दहशत फैल गई है। 

दार्जिलिंग की शान कहे जाने वाले टॉय ट्रेन इस दिन सिलीगुड़ी जंक्शन होते हुए न्यू जलपाईगुड़ी रेलवे स्टेशन से तिंधरिया के लिए रवाना हुई। लेकिन गयाबारी के पास ट्रेन का इंजन पटरी से उतर गया। 

काफी देर तक टॉय ट्रेन लाइन पर खड़ी रही इसका खामियाजा यात्रियों को भुगतना पड़ा। दार्जिलिंग हिमालयन टॉय ट्रेन के दो केबिनों में 28 यात्री सवार थे। सूचना मिलने के बाद तिंधरिया वर्कशॉप से ​​एक रिकवरी वैन भेजी गई। 

रिकवरी वैन पहुंची और इंजन को वापस लाइन पर लाया। दोपहर तक टॉय ट्रेन फिर से तिंधरिया पहुंच गई। टॉयट्रेन को बेलाइन परिस्थितियों से लाईन में लाने के लिए लगभग ढाई से तीन घंटे लगे। 

हालांकि, टॉय ट्रेन सीजन में दूसरी बार पटरी से उतरी है। नतीजतन एक बार फिर डीएचआरओ यात्री सुरक्षा को लेकर सवाल उठने लगे हैं।

ब्यूरो रिपोर्ट : रोज खबर दुनियां।

Post a Comment

Previous Post Next Post