Breaking News

Breaking News
Loading...

सीमेंट की बोरी के नीचे से अवैध बर्मा सागौन की लकड़ी के साथ एक गिरफ्तार।

सिलीगुड़ी : सीमेंट की बोरी के नीचे से लाखों रुपये की अवैध बर्मा सागौन की लकड़ी बरामद की गई है. घटना बैकुंठपुर वन प्रमंडल के बेलाकोबा वन विभाग की है। मंगलवार को तस्करी से पहले 20 लाख रुपये की अवैध बर्मा सागौन की लकड़ी बरामद की गई। 

सूत्रों से मिली जानकारी अनुसार वन विभाग के कर्मियों एवम रेंजर संजय दत्ता के नेतृत्व में सीमेंट से लदी एक 14 पहिया लॉरी को सिलीगुड़ी जलपाईगुड़ी राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 31 के निकट रोक कर तलाशी लिया गया। तलाशी के के दौरान अवैध बर्मा सागौन की लकड़ी बरामद की गई। 

इस घटना में लॉरी चालक असरुल मोहम्मद और लाखों रुपये की अवैध बर्मा सागौन लकड़ी सहित गिरफ्तार कर लिया गया। पता चला है कि यह लॉरी मेघालय से कोलकाता तक लकड़ी की तस्करी करने जा रही थी। आरोपी को बुधवार को कोर्ट में पेश किया जाएगा।

ब्यूरो रिपोर्ट : रोज खबर दुनियां।

Post a Comment

Previous Post Next Post