खोरीबाड़ी : एसएसबी और वन विभाग के संयुक्त अभियान में कई लाख रुपये की हाथी का दांत जब्त किया गया। मामले में तीन तस्करों को भी हिरासत में लिया गया है। हिरासत में लिए तीनों माटीगाड़ा के खपरैल निवासी असित टोप्पो, अनिल उरांव, पुनीलाल नगेशिया बताया गया।
मिली जानकारी अनुसार गुप्त सूचना के आधार पर एसएसबी और वन विभाग के संयुक्त टीम ने खोरीबाड़ी के बांग्ला-बिहार सीमा क्षेत्र में एक चार पहिया मालवाहक वाहन को रोककर तलाशी लिया।
तलाशी के दौरान उस वाहन के अंदर छुपाया गया हाथी के दो दांत बरामद हुए। बरामद हाथी के दांत को जब्त करते हुए तीनों को हिरासत में ले लिया गया।
आवश्यक कार्यवाई पश्चात आरोपी को शुक्रवार गिरफ्तार कर सिलीगुड़ी अनुमंडल न्यायालय में पेश किया गया। इस मामले में और कौन शामिल है वन विभाग इसकी जांच शुरू कर दी है।
एक टिप्पणी भेजें