नक्सलबाड़ी : नक्सलबाड़ी के विजयनगर चाय बागान में मंगलवार की दोपहर चायपत्ती तोड़ने के दौरान एक तेंदुए ने एक महिला के पैर को नोच डाला।
महिला के चिल्लाने पर तेंदुआ मौके से भाग गया। बाद में लोगों ने पीड़िता को छुड़ाया और विजयनगर चाय बागान प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज के बाद इलाज के लिए नक्सलबाड़ी अस्पताल भेज दिया।
प्रभावित महिला मीना नाइक (52) ने बताया कि पत्ते चुनने के दौरान तेंदुए के हमले में पैर जख्मी हो गया।
उल्लेखनीय है की इस इलाके में पहले भी तेंदुए देखे जा चुके हैं। क्षेत्र में बार-बार तेंदुआ देखे जाने से उद्यान कर्मी दहशत में हैं।
एक टिप्पणी भेजें