Breaking News

Breaking News
Loading...

 

एसएसबी 41वीं बटालियन अनंतराम जोत बीओपी के जवानों ने  नेपाल से आए दो बांग्लादेशी को किया गिरफ्तार।

खोरीबाड़ी : एसएसबी 41वीं बटालियन के अनंतराम जोत बीओपी के पेट्रोलिंग जवानों ने अवैध रूप में नेपाल से आए दो बांग्लादेशियों को हिरासत में लिया। 

हिरासत में लिए गए बांग्लादेशियों का नाम नजरुल इस्लाम (38) तथा यसीन अराफात ( 21) बताया गया। मिली जानकारी अनुसार एसएसबी अनंतराम जोत बीओपी के पेट्रोलिंग जवानों ने पिलर नंबर 90/4 के समीप अवैध रूप में नेपाल से आए दो व्यक्तियों को रोककर पूछताछ किया। 

इस दौरान पहचान पत्र या यात्रा दस्तावेज पेश करने की मांग की, लेकिन वे कोई वैध दस्तावेज पेश नहीं कर सके। पूछताछ में खुलासा किया कि वे बांग्लादेशी नागरिक हैं और काठमांडू (नेपाल) से आ रहे हैं 

और मयमनसिंह (बांग्लादेश) जाएंगे। उन्होंने यह भी खुलासा किया कि वे काठमांडू नेपाल में एक दर्जी के रूप में काम करते हैं और लगभग 2 महीने पहले बांग्लादेश से मेची नदी के रास्ते नेपाल गए थे। मद्देनजर एसएसबी ने दोनों को हिरासत में ले लिया। 

उसके पास से बांग्लादेशी व नेपाली रुपए, मोबाइल, मेमोरी कार्ड जब्त किया गया। एसएसबी द्वारा आवश्यक कार्यवाई पश्चात खोरीबाड़ी थाना के हवाले कर दिया गया। 

वहीं खोरीबाड़ी थाना में मामला दर्ज कर आज दोनो को सिलीगुड़ी न्यायालय में पेश किया गया।

ब्यूरो रिपोर्ट : रोज ख़बर दुनियां।

Post a Comment

Previous Post Next Post