Breaking News

Breaking News
Loading...

 

फांसीदेवा थाना पुलिस ने कार्यवाई करते हुए चोरी केस मामले को सुलझाया।

फांसीदेवा : फांसीदेवा थाना पुलिस ने कार्यवाई करते हुए चोरी केस मामले को सुलझा लिया है। मामले में एक व्यक्ति को गिरफ्तार करते हुए चोरी की सामान भी बरामद कर लिया। 

आवश्यक कार्यवाई पश्चात बरामद सामान को शिकायतकर्ता को सौंप दिया गया। पुलिस से मिली जानकारी अनुसार फांसीदेवा थाना में लिखित शिकायत के अनुसार परिवार के सदस्यों की अनुपस्थिति में कुछ बदमाशों ने एक घर में घुसकर सोने के गहने चुरा लिए। 

इसके बाद शिकायतकर्ता द्वारा चोरी की मामला फांसीदेवा थाना में दर्ज की गई। मामला दर्ज होने के बाद पुलिस कार्यवाई करते हुए जांच में जुटी हुई थी। 

इस बीच अनुसंधान में जुटी पुलिस टीम ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया और उसके कब्जे से चोरी की सोने की गहने भी बरामद की। बरामद सोने की गहने ग्रामीण डीएसपी अचिन्त्य गुप्त की उपस्थिति में शिकायतकर्ता को सौंप दिया गया। 

वहीं चोरी हुई सोने की गहने वापस मिलने के बाद शिकायतकर्ता ने खुशी जाहिर किया। साथ ही पुलिस का आभार व्यक्त किया।

Post a Comment

और नया पुराने