नक्सलबाड़ी : सिलीगुड़ी महाकमा परिषद के सभाधीपती अरुण घोष ने गुरुवार को नक्सलबाड़ी बीडीओ कार्यालय में नक्सलबाड़ी प्रखंड के 6 ग्राम पंचायतों के प्रधानों व उपप्रधानों तथा प्रखंड प्रशासन के पदाधिकारियों के साथ स्वच्छ महाकमा परिषद के गठन को लेकर बैठक की।
इस दिन नक्सलबाड़ी बीडीओ कार्यालय के सभागार में बैठक हुई। बैठक में सभाधीपती के अलावा नक्सलबाड़ी बीडीओ अरिंदम मंडल अध्यक्ष आनंद घोष व अन्य मौजूद रहे। सभाधीपती ने कहा कि नक्सलबाड़ी को सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट का टैग दिया गया है।
क्योंकि अपर बागडोगरा, लोअर बागडोगरा और गोंसाईपुर ग्राम पंचायतों में सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट की समस्या है। इसके अलावा, पूरे अनुमंडल के लिए हाथीघिसा में एक केंद्रीय सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट परियोजना की योजना बनाई गई है। और सरकार से स्वीकृति मांगी गई है।
एक टिप्पणी भेजें