सिलीगुड़ी : सिलीगुड़ी नगर निगम के 20 नंबर वार्ड में हिरण कस्तूरी जैसे अंग मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया। आज 20 नंबर वार्ड में संशोधनगार के पीछे सड़क पर एक लावारिस पड़े बैग को लेकर हड़कंप मच गया।
घटना की सूचना इलाके के पार्षद अभया बोस को दी गई। खबर मिलते ही पार्षद मौके पर पहुंची और बैग खोला तो बैंग के अंदर हिरण कस्तूरी जैसी अंग मिला।
इसके बाद बैकुंठपुर डिवीजन के डाबग्राम रेंज के वन कर्मियों को सूचना दी गई। सूचना पाकर वन कर्मी मौके पर पहुंचे और हिरण कस्तूरी जैसे अंग बरामद किया।
डाबग्राम रेंज के रेंजर श्यामाप्रसाद चकलादार ने कहा कि हिरण कस्तूरी को जूलॉजिकल सर्वे ऑफ इंडिया के पास जांच के लिए भेजा जाएगा कि वे असली हैं या नहीं।
घटना में कोई शामिल है या नहीं इसकी जांच वन विभाग करेगा।
एक टिप्पणी भेजें