नक्सलबाड़ी : बागडोगरा का तिरहाना चाबागान 2 महीने से बंद पड़ा है। विभिन्न कठिनाइयों में दिन गुजारने वाले मजदूरों के साथ नक्सलबाड़ी पंचायत समिति खड़ी दिखी।
शनिवार को नक्सलबाड़ी पंचायत समिति ने 500 मजदूरों के हाथों में मच्छरदानी बांटी विद्यार्थियों के लिए स्कूल में प्रवेश के अलावा घर-घर जल सेवा तथा चिकित्सा एवं एम्बुलेंस की व्यवस्था सामान्य कर दी है।
नक्सलबाड़ी पंचायत समिति के अध्यक्ष आनंद घोष ने कहा कि सरकार बागान को जल्द खोलने के लिए मालिकों के साथ बैठक कर रही है। इस दिन अपर व लोअर बागडोगरा के उपप्रमुख सहित नक्सलबाड़ी पंचायत समिति के सभी कर्मी उपस्थित थे।
एक टिप्पणी भेजें