Breaking News

Breaking News
Loading...

Cambodia में 12-17 वर्ष के युवाओं का वैक्सीनेशन हुआ शुरू, जल्द खोले जा सकते हैं स्कूल कॉलेज।

नोम पेन्ह: कंबोडिया (Cambodia) ने रविवार को चीन के सिनोवैक  (Sinovac Vaccine) का उपयोग करते हुए 12 से 17 वर्ष की उम्र के लिए एक टीकाकरण अभियान शुरू कर दिया है। 

समाचार एजेंसी सिन्हुआ की एक रिपोर्ट के अनुसार, प्रधानमंत्री हुन सेन और अन्य वरिष्ठ नेता अपने बच्चे को राजधानी नोम पेन्ह के पीस पैलेस में एक कोरोना टीकाकरण केंद्र पर ले गए और वहां टीकाकरण करवाया। 

प्रधानमंत्री हुन सेन ने कहा कि दक्षिण पूर्व एशियाई राष्ट्र में करीब करीब 20 लाख युवाए हैं। उन्होंने सभी माता-पिता और अभिभावकों से अपने बच्चों को कोरोना वैक्सीन (Corona Vaccine) लगवाने की अपील की है। 

उन्होंने कहा कि बच्चों के लिए टीकाकरण आज Immunity हासिल करने के लिए एक और बहुत बड़ा महत्वपूर्ण कदम है। Covid-19 महामारी ने मानव संसाधन के विकास को बहुत गंभीर रूप से प्रभावित किया है। 

और लगभग दुनियां के सभी देशों ने स्कूल बंद कर दिए हैं। प्रधानमंत्री हुन सेन ने कहा कि युवाओं के लिए टीकाकरण राज्य में कम से कम प्राइमरी से ऊपर के स्कूलों को फिर से खोलने का मार्ग प्रशस्त करेगा। 

देश ने सबसे पहले 10 फरवरी को युवाओं के लिए टीकाकरण अभियान शुरू किया था।

ब्यूरो रिपोर्ट : रोज खबर दुनियां।

 

Post a Comment

Previous Post Next Post