Breaking News

Breaking News
Loading...

 

भारत -नेपाल सीमा पर हिरण के सींग के साथ एक गिरफ्तार। One arrested with deer horns on India-Nepal border.

सिलीगुड़ी : भारत -नेपाल सीमा पर तैनात एसएसबी की 41 वीं वाहिनी के जवानों ने पानीटंकी से हिरण के सींग के साथ एक व्यक्ति को पकड़ा। 

पकड़े गए आरोपी का नाम शंकर गिरी है। वह बिहार के दरभंगा जिले के रहने वाला है। एसएसबी सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार उक्त आरोपी नेपाल से पुराना पानीटंकी ब्रिज होकर भारत में प्रवेश कर रहा था। 

उसी दौरान एसएसबी ने गुप्त सूचना के आधार पर पकड़ लिया। एसएसबी ने इसके हवाले से 12.5सेमी चौड़ा व 27.5 सेमी लंबा हिरण का सींग जब्त किया। 

एसएसबी की पूछताछ में उसने बताया कि वह नेपाल के पशुपतिनाथ से कामाख्या तस्करी करने की योजना थी।लेकिन एसएसबी ने इसके मंसूबों पर पानी फेरते हुए तस्करी से पहले ही पकड़ लिया। 

बाद में एसएसबी ने जब्त हिरण के सींग व आरोपी  को टुकड़ियाझाड़  वन विभाग को सौंप दिया।

Post a Comment

Previous Post Next Post