Breaking News

Breaking News
Loading...

खोरीबाड़ी पुलिस ने पानीटंकी नेपाल सीमा में अभियान चला कर ब्राउन शुगर के साथ चार लोगों को किया गिरफ्तार।

खोरीबाड़ी : खोरीबाड़ी थाना अन्तर्गत पानीटंकी पुलिस फारी ने गुप्त सूचना के आधार पर अभियान चलाकर ब्राउन शुगर के साथ चार लोगों को गिरफ्तार किया है। 

गिरफ्तार लोगों का नाम मियां दास (39), विकास दास (37),  राज उरांव (30) तथा मनीरुल शेख (19) बताया गया। जिसमे तीन आरोपी जलपाईगुड़ी और एक आरोपी मुर्सिदाबाद का रहने वाला बताया जा रहा है। 

मिली जानकारी अनुसार गुप्त सूचना के आधार पर पानीटंकी गौरसिंहजोत के पास पानीटंकी पुलिस फारी के अधिकारियों ने अभियान चलाकर ब्राउन शुगर की डेलिवरी देने के दौरान चारों आरोपियों को पकड़ा। 

तलाशी के क्रम में एक चार पहिए वाहन सहित उसके पास से 45 ग्राम ब्राउन शुगर व नकद एक लाख चालीस हजार रुपए बरामद किए गए। 

मद्देनजर ब्राउन शुगर व रुपए को जब्त करते हुए वाहन सहित चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया। 

कानूनी कार्रवाई करते हुए खोरीबाड़ी थाने ने मामला दर्ज कर आज सिलीगुड़ी अदालत में पेश किया।

ब्यूरो रिपोर्ट : रोज ख़बर दुनियां।

Post a Comment

Previous Post Next Post