Breaking News

Breaking News
Loading...

 

नक्सलबाड़ी मे बेहतर नेत्र देखभाल सेवाएं प्रदान करने के लिए ग्रेटर लायंस विजन सेंटर खोला गया।

नक्सलबाड़ी : आम आदमी को बेहतर नेत्र देखभाल सेवाएं प्रदान करने के उद्धेश्य से सिलीगुड़ी ग्रेटर लायंस आई हॉस्पिटल के द्वारा नक्सलबाड़ी में ग्रेटर लायंस विजन सेंटर खोला गया। 

मंगलवार को उक्त सेंटर का उद्घाटन नक्सलबाड़ी प्रखंड स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. कुंतल घोष ने फीता काटकर किया। उद्घाटन कार्यक्रम में लायंस आई हॉस्पिटल के सीईओ डॉ. राजेश सैनी, पीसी मस्कारा, 

अध्यक्ष टीएम तिवारी, विष्णु केडिया, पीएल केडिया, प्रहलाद विश्वास, अनिल साहा, नरेंद्र प्रसाद, कुलदीप शर्मा, डॉ. रूपा चौधरी सहित अन्य गणमान्य लोग मौजूद थे। 

उल्लेखनीय है की उत्तर बंगाल के 30 स्थानो पर केंद्र संचालित है। वहीं नक्सलबाड़ी में भी केंद्र के संचालन से आम लोगों को काफी राहत मिलेगी। हालांकि इससे पहले भी लायंस क्लब की पहल पर हर माह नक्सलबाड़ी थाने में नेत्र परीक्षण शिविर का आयोजन किया जाता है। 

उक्त ग्रेटर लायंस विजन सेंटर में कम कीमत पर चश्मा उपलब्ध कराने सहित अन्य सुविधाएं दी जाएगी। नक्सलबाड़ी में स्थापित ग्रेटर लायंस विजन सेंटर में महिला चिकित्सक व स्वास्थ्य कर्मी तैनात रहेंगे। 

वहीं सिलीगुड़ी ग्रेटर लायंस आई हॉस्पिटल के द्वारा नक्सलबाड़ी में ग्रेटर लायंस विजन सेंटर खोले जाने से आम लोगों में काफी खुशी है। साथ ही लोगों ने आभार व्यक्त करते हुए सिलीगुड़ी ग्रेटर लायंस आई हॉस्पिटल प्रबंधन का आभार व्यक्त किया।

ब्यूरो रिपोर्ट : रोज खबर दुनियां।

Post a Comment

Previous Post Next Post