Breaking News

Breaking News
Loading...

 

एसएसबी कैम्प रानीडांगा में शहीद स्मारक पर " पुलिस स्मृति दिवस " का आयोजन किया।

खोरीबाड़ी :  सशस्त्र सीमा बल सीमान्त मुख्यालय सिलीगुड़ी में 21 अक्तूबर को सीमान्त मुख्यालय सिलीगुड़ी क्षेत्रक मुख्यालय रानीडांगा व 41 वीं वाहिनीं , रानीडांगा में संयुक्त रूप से एसएसबी कैम्प रानीडांगा में शहीद स्मारक पर " पुलिस स्मृति दिवस " का आयोजन किया। 

एसएसबी सीमांत मुख्यालय सिलीगुड़ी महानिरीक्षक अमित कुमार ने शहीद स्मारक पर शहीदों को श्रध्दांजलि दी और पिछले एक वर्ष के दौरान अपने कर्तव्य को निभाते हुए शहीद हुए बल कर्मियों के नाम पढ़े, जिन्होंने पिछले एक वर्ष के दौरान अपने कर्तव्य निभाते हुए उनके सर्वोच्च बलिदान को याद किया। 

उन्होंने देश के विभिन्न हिस्सों में एसएसबी कर्मियों सहित पुलिस और केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों ( सीएपीएफ ) द्वारा किए गए बलिदानों के बारे में सभी को अवगत कराया। इस अवसर सीमांत मुख्यालय सिलीगुड़ी उप महानिरीक्षक दुर्गा बहादूर सोनार, 

41वीं वाहिनी रानीडांगा कमांडेंट श्री सुभाष चंद नेगी व अन्य सभी अधिकारी, अधिनस्थ अधिकारी एवं बहुसंख्या में बल कर्मी उपस्थित थे एवं सभी ने शहीदों को पुष्पांजलि अर्पित की।

Post a Comment

Previous Post Next Post