फांसीदेवा : सिलीगुड़ी महाकुमा के फांसीदेवा थाने की पुलिस द्वारा गुप्त सूत्रों से मिली सूचना के आधार पर चटहाट क्षेत्र में छापेमारी कर 12 गाय बरामद की है।
पुलिस ने इस घटना में शामिल होने के आरोप में 2 लोगों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपियों के नाम मोहम्मद सदिरुद्दीन 23 साल और मोहम्मद नसीरुद्दीन 34 साल बताया जा रहा हैं।
गिरफ्तार व्यक्ति करणदिघी के राघवपुर के रहने वाले हैं। एक मालवाहक वाहन की तलाशी लेने पर 12 गाय बरामद हुई है। इस दिन गिरफ्तार लोगों को सिलीगुड़ी महकमा अदालत में भेजा गया है।
बचाई गई गायों को खोआर भेज दिया गया है। गिरफ्तार किए गए लोगों को रिमांड में लिया जाएगा और यह पता लगाने के लिए पूछताछ की जाएगी कि इस तस्करी के गिरोह में और कौन शामिल हैं।
संबंधित लेख :- SK Live
एक टिप्पणी भेजें