Breaking News

Breaking News
Loading...

 

जलपाईगुड़ी शहर के पास डेंगुआझार चाय बागान में सुबह सुबह नाचते दिखे मोरों का झुंड।

जलपाईगुड़ी : बुधवार की सुबह से ही आसमान में छाए बादलों और हल्की ठंढी हवा के साथ कोहरा छाने से जलपाईगुड़ी वासियों के साथ ही वहां के पशु पक्षी भी सर्दी का आनंद उठाने में मशगुल दिखे। 

जानकारी के लिए बताते चलूं की सर्दी की इस सुबह जलपाईगुड़ी शहर के पास डेंगुआझार चाय बागान में मोरों का झुंड झूमते नाचते नजर आये। जिससे बागान के मैनेजर समेत चाय मजदूरों ने इस नजारे का लुफ्त उठाने में मग्न हो गए। 

मोरों के झुंड के इस खूबसूरत नजारे को कैमरे में कैद करने के लिए चाय बागान के डिप्टी जनरल मैनेजर जीवन चंद्र पांडेय भी निकल पड़े। 

घने कोहरे के बीच मोरों का समूह जब नाचने लगा तो ऐसा नजारा देखकर चाय बागान के अधिकारी बेहद खुश हो गये वहीं यह तस्वीर सभी अपने कैमरे में कैद करने लगे।

संबंधित लेख :- SK Live 

Post a Comment

Previous Post Next Post