Breaking News

Breaking News
Loading...

 

आँखों के सामने धू-धूकर जल उठी चलती कार, बाल बाल बचे यात्री व चालक।

कोलकाता : आंखों के सामने चलती कार में आग लग गई, चालक व उसमें सवार यात्री बाल-बाल बच गए। घटना बुधवार सुबह बांकुड़ा सदर थाना क्षेत्र के एकेश्वर पुल की बताई जा रही है।  

स्थानीय सूत्रों के अनुसार सुबह बांकुड़ा शहर से एक मारुति वैन राष्ट्रीय राजमार्ग 60 से बिष्णुपुर की ओर जा रही थी। तभी कार से धुआं निकलता देख चालक सहित सवारियां बाहर निकल आईं। 

देखते ही देखते कार में आग लग गई। इस घटना के कारण व्यस्ततम राष्ट्रीय राजमार्ग पर भीषण जाम लग गया। खबर पाकर दमकल की एक गाड़ी मौके पर पहुंची। दमकल कर्मियों ने कुछ देर की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। 

प्रभारी दमकल अधिकारी अभय चौधरी ने बताया कि हादसा गैस लीकेज की वजह से हुआ होगा। उन्होंने बताया कि चालक समेत सभी छह यात्री सुरक्षित हैं।

संबंधित लेख :- SK Live 

Post a Comment

और नया पुराने