Breaking News

Breaking News
Loading...

 

हाथीघिसा ग्राम पंचायत के मदनजोत इलाके में हाथी के हमले में एक युवक घायल।

नक्सलबाड़ी : नक्सलबाड़ी प्रखंड अंतर्गत हाथीघिसा ग्राम पंचायत के मदनजोत इलाके में हाथी के हमले में एक युवक घायल हो गया। घायल युवक का नाम चुमानुस उरांव ( 28 ) बताया गया। 

मिली जानकारी अनुसार मंगलवार सुबह हाथी इलाके में घुस कर घर को तोड़ रहा था। घर टूटने की आवाज सुनकर जैसे ही चुमानुस उरांव घर से बाहर निकला। तभी हाथी ने उस पर हमला कर दिया। जिससे उसके हाथ, पैर और छाती में चोट आई है। 

घटना के बाद घायल युवक को बरामद कर नक्सलबाड़ी अस्पताल में ले जाया गया। उल्लेखनीय है की नक्सलबाड़ी प्रखंड के कई रिहायशी इलाकों में जंगली हाथियों का आना जाना लगा रहता है। जिसके कारण स्थानीय लोगों में भय का माहौल है।  

वहीं किसानों का कहना है की रिहायशी इलाकों के अलावे हाथियों द्वारा फसल को भी नष्ट किया जाता है। जिससे आर्थिक नुकसान उठाना पड़ता है। लोगों ने मामले को लेकर संबंधित विभाग से आवश्यक कदम उठाने का अपील किया है। 

वहीं सिलीगुड़ी महकुमा परिषद सभाधिपति अरुण घोष घायल युवक को देखने पहुंचे। उन्होंने हरसंभव सहायता करने का आश्वासन दिया।

ब्यूरो रिपोर्ट : रोज ख़बर दुनियां।

Post a Comment

Previous Post Next Post