खोरीबाड़ी: (15.11.2023) भारत-नेपाल सीमा पर तैनात एसएसबी की 41 वीं वाहिनी के जवानों ने बुधवार को पाकिस्तानी मां-बेटा को पकड़ा है। पाकिस्तानी महिला का नाम शाइस्ता हनीफ(62) और उसका बेटा का नाम मोहम्मद आर्यन (11) है।
दोनों पाकिस्तान के कराची शहर के रहने वाले बताए गए हैं। इनके हवाले से पाकिस्तानी पासपोर्ट भी बरामद किए गए हैं। एसएसबी सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पाकिस्तानी शाइस्ता हनीफ और मोहम्मद आर्यन दोनों नेपाल से भारत आ रहे थे।
उसी दौरान पानीटंकी सीमा पर तैनात एसएसबी के बीआईटी कर्मी ने उसे रोककर पूछताछ की और उसको अपना पहचान पत्र दिखाने को कहा। लेकिन उसके भारत आने का वीजा नहीं था।
एसएसबी को सन्तोषजनक जवाब ना मिलने के कारण एसएसबी ने उसे पकड़ लिया। एसएसबी ने चेकिंग के दौरान उसके पास से पाकिस्तानी पासपोर्ट भी बरामद हुआ। लेकिन उसके पास भारत आने के लिए भारत का वीजा नहीं था।
इसके बाद एसएसबी उन दोनों को पकड़ा लिया और कागजी कार्रवाई करने के बाद दोनों पाकिस्तानी को खोरीबाड़ी पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस आगे की अग्रिम कार्रवाई में जुट गई है।
एक टिप्पणी भेजें