Breaking News

Breaking News
Loading...

 

हाथियों की समस्या के बाद इस बार इलाके में बाघों का खौफ, दो बकरियों को मारने का मामला

उत्तम सिंह : दार्जिलिंग : 27 जनवरी : हाथियों के हमले के बाद पूरे इलाके में बाघों का खौफ फैल गया है.आज रात घर के अंदर दो बकरियों की मौत से डंगार वीटा इलाके में सनसनी फैल गयी है. 

ज्ञात हो कि घर के मालिक ने शनिवार की देर रात घर के अंदर शोर सुना और देखा कि दो बकरियों में से एक घायल अवस्था में पड़ी थी दूसरी बकरी को बाघ चाय बागान में ले गया. घटना के बाद स्थानीय लोगों की एक जुट हो गयी. 

आज सुबह घटना की खबर मिलने पर टूकरिया फॉरेस्ट के अधिकारी मौके पर पहुंचे। घर के मालिक ने कहा, में गरीब लोग हैं। दोनों बकरियाँ उनकी सम्पत्ति थीं। 

एक को तेंदुआ उठाकर चाय बागान में ले गया, दूसरे को भी मार डाला। घर पर बच्चे भी हैं. मुझे परिवार की बहुत चिंता हो रही है।'' मामले की सूचना वन विभाग को दे दी गई है। 

गृहस्वामी व स्थानीय निवासियों ने मुआवजे के साथ तेंदुए को पकड़ने के लिए पिंजरा लगाने की अपील की हालांकि, टुकरियाझार वन प्रभाग के बीट अधिकारी रामोदामो ने 

कहा कि पूरी घटना के पीड़ितों को मुआवजा देने के अलावा मामले से उच्च अधिकारियों को अवगत कराया जाएगा।

Post a Comment

और नया पुराने