Breaking News

Breaking News
Loading...

 

घटिया सामग्री से गार्डवाल निर्माण को लेकर स्थानीय लोगों में आक्रोश।

खोरीबाड़ी : 29/02/2024 खोरीबाड़ी प्रखंड बुरागंज ग्राम पंचायत के कल्याणपुर में घटिया सामग्री से गार्डवाल निर्माण को लेकर स्थानीय लोगों में आक्रोश फैल गया। 

निम्न गुणवत्ता वाली सामग्री के साथ काम गार्डवॉल की कंक्रीट ढलाई को हाथ से उठा कर देखा जा सकता है। बुरागंज ग्राम पंचायत की पहल पर 261 मीटर गार्डवाल के लिए 6 लाख 47 हजार रुपये की लागत से यह कार्य शुरू किया गया था।  

ग्रामीणों की शिकायत है कि ठेका एजेंसी घटिया सामग्री से गार्डवाल बनाने की कोशिस कर रही है। अगर ऐसे ही गार्डवाल बनाया गया तो बरसात में ढह जायेगा, इस दिन ग्रामीणों ने इस निम्न गुणवत्ता वाले कार्य को रुकवा दिया। 

हालांकि, पूरे घटनाक्रम में ठेका एजेंसी नजर नहीं आई। बुरागंज ग्राम पंचायत प्रधान अनिता रॉय ने कहा कि हमें ग्रामीणों से शिकायत मिली है। घटनास्थल का निरीक्षण किया जायेगा, घटिया कार्य होने पर एजेंसी पर कार्रवाई की जायेगी। 

Post a Comment

और नया पुराने