Breaking News

Breaking News
Loading...

 

कुर्सियांग में गणतंत्र दिवस पर बीजेपी महा-कार्यकर्ता सम्मेलन को सांसद राजू बिष्टा ने किया संबोधित।

कुर्सियांग : भारत के 77वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर दार्जिलिंग के सांसद एवं भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता राजू बिष्टा ने रविवार को कुर्सियांग में आयोजित बीजेपी महा-कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने भारतीय संविधान के निर्माण में गोरखा नेताओं के योगदान को रेखांकित किया और क्षेत्र के लिए पार्टी के दृष्टिकोण को प्रस्तुत किया।

बिष्टा ने डंबर सिंह गुरंग और आरी बहादुर गुरंग जैसे नेताओं को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि संविधान निर्माण के समय उन्होंने इस क्षेत्र का प्रतिनिधित्व किया था। उन्होंने कहा कि उनकी विरासत आज भी समुदाय की पहचान, गरिमा और राष्ट्रीय ढांचे के भीतर अधिकारों की भावना को प्रेरित करती है।

सांसद ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की विचारधारा राष्ट्रवादी मूल्यों के अनुरूप है और उन्होंने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी तथा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व की सराहना की।

तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) की आलोचना करते हुए बिष्टा ने आरोप लगाया कि इस पार्टी ने क्षेत्र के सामाजिक सांस्कृतिक ताने-बाने को नुकसान पहुंचाया है। उन्होंने प्रवासन, कथित अवैध प्रवासियों के बसाव और चाय व सिंकोना बागान श्रमिकों की स्थिति, विशेषकर पर्जा पट्टा अधिकारों को लेकर चिंता जताई।

उन्होंने कहा कि दार्जिलिंग पहाड़, तराई और डुआर्स के लोग राज्य में राजनीतिक परिवर्तन की मांग कर रहे हैं।

प्रस्तावित उपायों का उल्लेख करते हुए बिष्टा ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में भाजपा का लक्ष्य नए श्रम संहिताओं के माध्यम से चाय और सिंकोना बागान श्रमिकों के वेतन व सुविधाओं में सुधार करना, चाय बागानों, सिंकोना बागानों, वन गांवों और डीआई फंड भूमि पर रहने वालों को पर्जा पट्टा सुनिश्चित करना, तथा स्थानीय रोजगार सृजन और क्षेत्र में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा तक पहुंच बढ़ाने पर ध्यान केंद्रित करना है।

उन्होंने अंत में भाजपा कार्यकर्ताओं का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि उनके प्रयासों से पार्टी की पहुंच मजबूत हुई है और “राष्ट्र प्रथम” तथा “अंत्योदय” यानी अंतिम पंक्ति के व्यक्ति तक पहुंचने के सिद्धांत को आगे बढ़ाया गया है।


Raju Bista, Darjeeling MP, BJP Maha Karyakarta Sammelan, Republic Day Address, Constitutional Values, Inclusive Development, Regional Empowerment, Labour Reforms, Tea Garden Workers, Parja Patta Rights, Sustainable Growth, Last-Mile Governance,


#RajuBista #RepublicDay #BJP #NationFirst #Antyodaya #InclusiveDevelopment #Darjeeling #Leadership #Governance #ConstitutionalValues #RegionalGrowth

Post a Comment

Roj Khabar Duniya is the country of most trusted Media House in Siliguri. Which brings to you every news related to regional, national and international 24 hours a day. So Subscribe on YouTube. Roj Khabar Duniya. and Follow on Facebook. Roj Khabar Duniya. Providing Indian News, World News, Breaking News, Festival News, Hindi News, Tech News, Education News, Travel News, Bangla News, Local News Video and Articles.

Previous Post Next Post