खोरीबाड़ी : सुबह शौच के लिए जाने के दौरान हाथी के हमले में एक व्यक्ति घायल हो गया। घटना खोरीबाड़ी प्रखंड अंतर्गत बिन्नाबाड़ी पंचायत के बांचाभिट्टा इलाके की है। घायल व्यक्ति का नाम खारा हासदा (55) है।
मिली जानकारी अनुसार खारा हसदा बुधवार सुबह शौच करने गये थे तभी जंगली हाथी ने उन पर हमला कर दिया। कुछ देर बाद खारा हसदा का बेटा शौच के लिए गया तो उसने अपने पिता को जमीन पर पड़ा हुआ देखा,
उन्होंने घायल खारा हसदा को बचाया और उसे खोरीबाड़ी ग्रामीण अस्पताल ले गए। ड्यूटी पर मौजूद डॉक्टर ने घायल व्यक्ति को शारीरिक गिरावट के कारण उत्तर बंगाल मेडिकल कॉलेज और अस्पताल भेज दिया।
सिलीगुड़ी महकमा परिषद के कार्यकारी अधिकारी किशोरी मोहन सिंह ने सहयोग का आश्वासन दिया।
एक टिप्पणी भेजें