Breaking News

Breaking News
Loading...

 

खोरीबाड़ी भारत-नेपाल सीमा पानीटंकी के गौरसिंह जोत में नशीली पदार्थ के साथ एक गिरफ्तार।

खोरीबाड़ी : नशीली पदार्थ के साथ फिर एक यूवक गिरफ्तार। खगेन रॉय नाम के एक यूवक को 101 ग्राम ब्राउन शुगर और 12 बोतल कफ सिरप के साथ खोरीबाड़ी के भारत-नेपाल सीमा पर पानीटंकी के गौरसिंह जोत में गिरफ्तार किया गया। 

आरोपी गौरसिंह जोत का निवासी बताया जा रहा है। पुलिस सूत्रों के मुताबिक गुप्त सूचना के आधार पर मिली जानकारी के बाद यह सफलता मिली है। इस दिन एसडीपीओ कार्शियांग निरजा अनीस शाह ने कहा कि जिला पुलिस सीमा पर नशा रोकने के लिए कृतसंकल्पित है। 

नशे के साथ लिप्त युवकों को पुनर्वास केंद्र भेजने के साथ ही लगातार अभियान चलाकर मादक पदार्थों की तस्करी को रोका जा सकता है। पुलिस आरोपि को कल सिलीगुड़ी सब-डिविजनल कोर्ट में रिमांड पर लेगी और घटना की जांच करेगी।

Post a Comment

Previous Post Next Post