Breaking News

Breaking News
Loading...

 

NEET Result 2020

नमस्कार दोस्तों बहुत बहुत स्वागत है आप सभी का फिर से हमारे चैनल पे ! दोस्तों आज मई आप सभी को NEET के रिजल्ट से सम्बंधित बातो को बताऊंगा !

NEET Result 2020: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) आज या कल NEET Final Answer Key 2020 जारी करने की उम्मीद हो सकती  है. NTA ने 5 अक्टूबर को OMR शीट जारी किया था और प्रतिक्रियाओं को चुनौती देने के लिए एक विकल्प भी प्रदान किया है. NTA 12 अक्टूबर तक NEET रिजल्ट 2020 अपनी आधिकारिक वेबसाइट ntaneet.nic.in या mcc.nic.in पर घोषित करने की बात चल रही है !

इसे भी पढ़े :-अटल सुंरग दुनिया की सबसे लंबी हाइवे टनल जानिए खासियत

NEET 2020 Merit List स्वास्थ्य सेवा महानिदेशालय (DGHS), स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय, मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया (MC) और डेंटल काउंसिल ऑफ इंडिया (DCI) के निर्देशों के अनुसार तैयार की जाएगी. प्रवेश प्रक्रिया NEET Medical Merit List 2020, NEET Dental Merit List 2020 के अनुसार शुरू की जाएगी. आप इन सभी रिजल्ट को देख सकते है !

NTA ने ऑफ़लाइन मोड में 13 सितंबर को NEET Exam का आयोजन किया गया था.  MBBS,BDS, AYUSH, BVSc & AH पाठ्यक्रमों में प्रवेश NEET स्कोर / रैंक के आधार पर घोसित किया जायेगा. 

इसे भी पढ़े :- खोरीबरी पानीटंकी नेपाल सिमा में एक बांग्लादेशी को एसएसबी द्वारा किया गया गिरफ्तार !

NEET Final Answer Key 2020 को इस प्रकार चेक करे !

=======================================

आधिकारिक वेबसाइट ntaneet.nic.in पर जाएं.

“NEET (UG) – 2020 Final Answer Key” पर क्लिक करें.

एक पीडीएफ खुल जाएगी इसके बाद 

चेक करें कि आपने कितने प्रश्न सही उत्तर दिए है !


NEET Result 2020 को इस प्रकार चेक करे !

===============================

NTA की आधिकारिक वेबसाइट ntaneet.nic.in या mcc.nic.in पर जाएं.

“NEET Result 2020 लिंक पर क्लिक करें.

अपना परीक्षा रोल नंबर, जन्म तिथि और अन्य आवश्यक विवरण दर्ज करें.

‘सबमिट’ बटन पर क्लिक करते है आप के सामने आप का रिजल्ट ओपन हो जायेगा !

रिजल्ट कॉपी का एक प्रिंट आउट लें ले और इसे अपने आने वाले भविस्य के लिए संभल के रख दे !

तो दोस्तों यह ब्लॉग आप सभी को कैसा लगा क्यूमेंट जरूर करे , 


धन्यबाद दोस्तों 

जय हिन्द जय भारत 

Visit Amazon 

News sources

Post a Comment

Previous Post Next Post