Breaking News

Breaking News
Loading...

नक्सलबाड़ी सीपीआइएम रेड वॉलेंटियर्स की ओर से विभिन्न स्थानों में सैनिटाइज करते हुए लोगों को जागरूक किया गया।

नक्सलबाड़ी : नक्सलबाड़ी सीपीआइएम रेड वॉलेंटियर्स की ओर से शनिवार को विभिन्न स्थानों में  कोरोना संक्रमित घरों के आसपास दवा का छिड़काव कर सैनिटाइज करते हुए लोगों को जागरूक किया गया। 

इस दौरान गौतम घोष, राजू सरकार, प्रणब भट्टाचार्य, दीपक तिर्की, बप्पा बर्मन व अन्य कार्यकर्ता मौजूद थे। गौतम घोष  ने बताया इन दिनों कोरोना की दूसरी लहर को देखते हुए रेड वॉलेंटियर्स की ओर से विभिन्न क्षेत्रों में पिछले कई दिनों से लगातार सैनिटाइज किया जा रहा है। 

स्टेशन पाड़ा संसद के खालबस्ती में करीब आठ दस लोग कोरोना से संक्रमित है। इसी क्रम में शनिवार को नक्सलबाड़ी के खालबस्ती, बाबूपाड़ा, रायपाड़ा नक्सलबाड़ी चाय बागान क्षेत्रों में कोरोना संक्रमित मरीजों के घरों के आसपास सैनिटाइज  किया गया। 

साथ ही लोगों को मास्क का व्यवहार, साफ सफाई इत्यादि को लेकर जागरूक किया गया। गौतम घोष ने बताया कोरोना महामारी के दौर में रेड वॉलेंटियर्स हरसंभव जनता के साथ है। रेड वॉलेंटियर्स की ओर से कोरोना संक्रमित परिवारों के लिए खाद्य सामाग्री भी दिया जा रहा है।

ब्यूरो रिर्पोट : रोज खबर दुनियां।

 

Post a Comment

Previous Post Next Post