Breaking News

Breaking News
Loading...

 

आबकारी विभाग द्वारा 18 लाख रुपये की नकली शराब बनाने की भारी मात्रा में स्प्रिट बरामद।

फांसीदेवा : आबकारी विभाग ने 18 लाख रुपये की नकली शराब बनाने की भारी मात्रा में स्प्रिट बरामद की। गुरुवार को फांसीदेवा के बिधाननगर  सदरगाचे में तलाशी अभियान चलाया गया और 1800 लीटर कच्ची स्प्रिट और विभिन्न शराब बनाने की सामग्री बरामद की गई।  

नक्सलबाड़ी सर्कल के ओसी पुलक सरकार ने बताया कि गुप्त सूत्रों से जानकारी मिलने के बाद गोदाम पर छापेमारी कर यह सफलता हासिल की गई है। और 1800 लीटर स्प्रिट बरामद किया गया है। हालाकी घटना में किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है। लेकिन जांच शुरू कर दी गई है। 

मूल रूप से इस स्पिरिट का इस्तेमाल नकली शराब बनाने के लिए किया जाता था। यहां से इस गोदाम का इस्तेमाल बिहार और आसपास के इलाकों में तस्करी के लिए किया जाता था।  इस अवसर पर बागडोगरा आबकारी विभाग, बिधाननगर, नक्सलबाड़ी एवं प्रधाननगर की टीमें उपस्थित थीं।

ब्यूरो रिपोर्ट : रोज खबर दुनियां।

Post a Comment

Previous Post Next Post