Breaking News

Breaking News
Loading...

 

दार्जिलिंग जिला पुलीस को मिली बड़ी सफलता, दो किलो ब्राउन शुगर के साथ दो गिरफ्तार।

खोरीबाड़ी : खोरीबाड़ी थाना अन्तर्गत भारत नेपाल सीमा पानीटंकी पीपी इंचार्ज ओसी अनूप कुमार वैध के नेतृत्व में पुलिस ने दो अलग अलग कार्यवाई में दो किलोग्राम ब्राउन शुगर जब्त किया। 

कार्यवाई में एक महिला व एक युवक को भी गिरफ्तार किया गया है। आवश्यक जानकारी दार्जिलिंग जिले के एसपी संतोष निंबालकर ने एक संवादिक सम्मेलन के दौरान दिया है। 

उन्होने बताया गुप्त सूचना के आधार पर कल देर शाम खोड़ीबाड़ी थाना अंतर्गत भारत नेपाल सीमा पानीटंकी पुलिस पोस्ट के इंचार्ज अनूप कुमार बैद्य ने सिमुलतला पानीटंकी से नक्सलबाड़ी निवासी कल्याण राय को एक किलो संदिग्ध ब्राउन शुगर के साथ गिरफ्तार किया। 

वहीं दूसरी कार्यवाई में मालदा निवासी रुलेखा खातून को भी एक किलो संदिग्ध ब्राउन शुगर के साथ हिरासत में लिया गया है। जब्त किये गए ब्राउन शुगर की अनुमानित कीमत 60 लाख रुपये बताई जा रही है। 

जबकि अंतरराष्ट्रीय कीमत 1 करोड़ बताई गई। हिरासत में लिए गए दोनो आरोपी के खिलाफ खोड़ीबाड़ी थाना में एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया गया। जिसे आज आवश्यक करवाई के बाद न्यायिक हिरासत सिलीगुड़ी भेज दिया गया। 

संवादिक सम्मेलन के दौरान दार्जिलिंग जिला एसपी संतोष निंबालकर, अतिरिक्त एसपी मनोरंजन घोष , ग्रामीण डीएसपी अचिंत्य गुप्ता, खोरीबाड़ी थाना ओसी सुमन कल्याण सरकार, रानीगंज पीपी ओसी अनूप कुमार वैध मौजूद थे।

ब्यूरो रिपोर्ट : रोज खबर दुनियां।

Post a Comment

Previous Post Next Post