Breaking News

Breaking News
Loading...

 

एसएसबी 41वीं बटालियन एवम नेपाल एपीएफ द्वारा बैठक का आयोजन।

खोरीबाड़ी : एसएसबी 41वीं बटालियन अंतर्गत भातगांव समवाय अधिकारी तथा नेपाल एपीएफ अधिकारियों के बीच आपसी समन्वय स्थापित करने के उद्देश्य से गुरुवार को एसएसबी 41वीं बटालियन के समवाय मुख्यालय भातगांव में एक बैठक की आयोजन किया गया। 

आपसी समन्वय बैठक में एसएसबी की और से भातगांव केम्प इंचार्ज इंस्पेक्टर नीलमणि कुमार, डांगुजोत बीओपी इंचार्ज एसआई चेतन्य केशव, नेपाल एपीएफ एसआई विनोद पाण्डे, सहित अन्य मौजूद थे। 

मिली जानकारी अनुसार बैठक में दोनों देशों के अधिकारियों ने रणनीति बनाते हुए भारत - नेपाल की खुली सीमा से तस्करी, अवैध घुसपैठ, अपराधियों की आवाजाही, फेक करेंसी आदि पर पूर्ण रूप से अंकुश लगाने पर बल दिया। 

इस दौरान नेपाल एपीएफ द्वारा सीमा पार से अवैध गतिविधियों पर रोक लगाने में पूर्ण सहयोग करने की बात कही। ज्ञात हो की तस्करी व अवैध गतिविधियों को रोकने को लेकर भारत - नेपाल सीमा पर एसएसबी सतर्क है। 

मद्देनजर दोनों देशों के बीच लगातार गश्ती अभियान व अधिकारियों के बीच बैठक का आयोजन किया जा रहा है।

ब्यूरो रिपोर्ट : रोज खबर दुनियां।

Post a Comment

Previous Post Next Post