Breaking News

Breaking News
Loading...

 

अनंतपदमनाभ मंदिर की रखवाली करने वाले दिव्य मगरमच्छ बबिया अब नहीं रहे।

अनंतपुरा : जैसा की पूरे संसार को पाता है मगरमच्छ का बरताव कैसा होता है। मगरमच्छ मांसाहारी प्रजाती के होते हैं। 

लेकीन क्या आप को पाता है की भारत में एक ऐसा मगरमच्छ था जोकि हमेशा से शाकाहारी भोजन खा कर अपना भरण पोषण करता था। 

जिसे देख पूरे दुनियां के वैज्ञानिक हैरान थे। जो आज हमारे बीच नहीं रहे। केरल के कासरगोड में श्री अनंतपुरा झील स्थित श्री अनंतपदमनाभ मंदिर की रखवाली करने वाले दिव्य मगरमच्छ #बबिया अब नहीं रहे। 

शाकाहारी बबिया श्री अनंतपद्मनाभ स्वामी का प्रसाद खाकर पिछले 70 वर्षों से मंदिर की झील में रहते थे। बबिया का पार्थिव देह इस समय भक्तों के दर्शनार्थ रखा गया है। 

श्री अनंत पदमनाभ स्वामी मंदिर के दर्शनार्थियों एवं भक्तों में बबिया के निधन का गहरा दुख व्याप्त किया है।

ब्यूरो रिपोर्ट : रोज ख़बर दुनियां

Post a Comment

Previous Post Next Post