Breaking News

Breaking News
Loading...

 

बेहतर चिकित्सा सुविधा हेतु प्रोग्रेसिव मेडिकल एसोसिएशन ऑफ इंडिया की ओर से सेमिनार आयोजित।

खोरीबाड़ी : ग्रामीण चिकित्सक ज्यादातर प्रशिक्षित नहीं है जिसके कारण इलाके के लोगों को बेहतर चिकित्सा सुविधा नहीं मिल पा रहा है। ग्रामीण इलाके के लोगों को बेहतर चिकित्सा सुविधा मिल सके मद्देनजर उक्त चिकित्सकों को उचित प्रशिक्षण दिये जाने सहित विभिन्न मांगों को लेकर खोरीबाड़ी रवींद्र भवन में प्रोग्रेसिव मेडिकल एसोसिएशन ऑफ इंडिया की ओर से गेस्ट्रोलोजि पर सेमिनार आयोजित किया गया। 

साथ ही प्रखंड कमिटी का गठन किया गया। बताया की प्रशिक्षण समाप्त होने के पश्चात बीएमओएच के अंदर स्वास्थ्य सहायक कर्मी के रूप में नियुक्ति की मांग की गई। साथ ही विभिन्न मुद्दों पर विचार विमर्श किया गया। वहीं सेमिनार के दौरान खोरीबाड़ी प्रखंड कमिटी का गठन किया गया। जिसमें प्रखंड कमिटी में अध्यक्ष सुधीर सिंह, सचिव अरुण सिंह, कोषाध्यक्ष गोविंद सिंह, सदस्य तनवीर आलम, अब्दुल कादिर, मोहम्मद आजाद सहित 31सदस्य नियुक्त किए गए। 

आयोजित सेमिनार में मेडिकल सर्विस सेंटर राज्य कमिटी सदस्य डाँक्टर शहरयार आलम, प्रोग्रेसिव मेडिकल एसोसिएशन ऑफ इंडिया राज्य सचिव डाँक्टर रबिउल आलम, उत्तर बंग प्रभारी डाँक्टर विप्लव देवनाथ, सुधीर सिंह, अरुण सिंह, गोविंद सिंह, डाँक्टर एम समादार, तनवीर आलम, अब्दुल कादिर, मोहम्मद आजाद, मोहम्मद जुनेद सहित अन्य लोग मौजूद थे।

Post a Comment

Previous Post Next Post