Breaking News

Breaking News
Loading...

 

आज शेयर मार्केट में तूफानी तेजी देखने को मिली,17 दिसंबर के बाद से पहली बार निफ्टी 24500 के पार!

आज शेयर मार्केट में तूफानी तेजी देखने को मिली है. 17 दिसंबर के बाद से पहली बार निफ्टी 24500 के पार निकला है. सेंसेक्स सुबह 10 बजे के आस-पास 886 अंकों की तेजी के साथ 81,169 पर ट्रेड कर रहा है. 

वहीं निफ्टी करीब 239 अंकों की तेजी के साथ 24,580 पर ट्रेड कर रहा है. मिडकैप- स्मॉलकैप शेयरों में भी हल्की तेजी है. लेकिन Adani Stocks निफ्टी के टॉप गेनर्स में शामिल है.निफ्टी और सेंसेक्स पर टॉप गेनर्स निफ्टी पर Adani 

Ports, Adani Enterprise, Jio Financials, M&M, Hindalco टॉप गेनर्स हैं. इसके अलावा JSW, ONGC, Bajaj Auto, Hero Motocorp में गिरावट देखने को मिली है. सेंसेक्स पर Axis Bank, ICICI Bank, Maruti, M&M, IndusInd Bank का जलवा देखने को मिल रहा है.


#StockMarket #Adani #rkdcard     



Post a Comment

Previous Post Next Post