Breaking News

Breaking News
Loading...

 

नक्सलबाड़ी कलाबाड़ी जंगल के पास 26 ग्राम ब्राउन शुगर के साथ दो युवक गिरफ्तार

नक्सलबाड़ी : नक्सलबाड़ी के कलाबाड़ी जंगल से सटे इलाके में नशीले पदार्थों की तस्करी के खिलाफ कार्रवाई करते हुए नक्सलबाड़ी थाना पुलिस ने दो युवकों को गिरफ्तार किया। 

वन विभाग से मिली गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर तलाशी ली, जिसमें दोनों आरोपियों के पास से 26 ग्राम ब्राउन शुगर बरामद की गई। गिरफ्तार किए गए युवकों की पहचान सैमुअल रिसांट सिंह और अनिमेष छेत्री के रूप में हुई है। 

पुलिस ने इस दौरान एक स्कूटर भी जब्त किया है, जिसका उपयोग तस्करी में किए जाने की आशंका जताई जा रही है। दोनों आरोपियों को आज सिलीगुड़ी उपजिला अदालत में पेश किया गया, 

जहां पुलिस ने उन्हें रिमांड पर लेकर आगे की जांच करने की अनुमति मांगी। पुलिस पूरे मामले की गहराई से जांच कर रही है, ताकि नशीले पदार्थों की तस्करी में जुड़े अन्य लोगों तक भी पहुंचा जा सके।

Post a Comment

और नया पुराने